बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में बोले सीएम, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का लगातार होगा मेंटेनेंस

सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग के कार्यों की जानकारी दी.

सीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
सीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 16, 2020, 5:44 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, टोला एवं बसावट की संपर्कता की अद्यतन स्थिति, ग्रामीणों के अनुरक्षण कार्य, न्यू मेंटेनेंस मॉनिटरिंग सिस्टम, ग्रामीण संपर्कता के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर पथों की जानकारी दी. उन्होंने विभाग के अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कंटीन्यूअस मेंटेनेंस कराने का सख्त निर्देश दिया.

सीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम ने दिए कई निर्देश

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

  • टोलों एवं बरसातों कि संपर्कता का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएं.
  • अगर कोई टोला या बसावट छूटे हुए हों तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने का कार्य करें.
  • सड़कों का कंटीन्यूअस मेंटेनेंस कराएं. सड़कों का मेंटेनेंस विभाग द्वारा ही कराया जाए.
  • अतिरिक्त संपर्कता का कार्यक्रम के लिए कार्य योजना बनाकर तेजी से अमल करें.
    देखें पूरी खबर

मंत्री और मुख्य सचिव भी थे मौजूद

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details