बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM और राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को ईद पर दी बधाई - सीएम नीतीश कुमार

आज देश भर में ईद मनाया जा रहा है. ईद की लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने ईद -उल -फितर के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

raw
raw

By

Published : May 14, 2021, 10:52 AM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद -उल -फितरके मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादत से उनके घर परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति व समृद्धि आएगी. मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन इनाम का दिन है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: DM ने ईद के एक दिन पहले दिया मुस्लिम भाइयों को उपहार, घर में ही पर्व मनाने की अपील

सीएम ने ईद की दी बधाई
'खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजता है. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करे और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है, यहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों और मतावलंबियों के बीच पारस्परिक प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्योहार में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश एवं देश को ताकत और मजबूती मिलती है.':नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने ईद पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

ये भी पढ़ें-कैमूरः ईद के दिन 113 जगहों पर होगी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

लोगों से घर में ईद मनाने की अपील
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details