बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई - सीएम ने लोहड़ी पर्व की दी बधाई

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के अवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

Chief Minister and Governor congratulate
Chief Minister and Governor congratulate

By

Published : Jan 13, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:38 PM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के अवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व राज्य वासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करे. यही मेरी मंगल कामना है.

राज्यपाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व का समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा.

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई

संक्रांति और लोहड़ी पर्व का महत्व
मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्वों का सांस्कृतिक महत्व है. मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा दही तिलकुट खाते हैं और खिलाते हैं. इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. नए फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें -रूपेश हत्याकांड: पूर्वांचल के शूटरों पर शक, 3 बाइक पर आए थे 6 अपराधी

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पर्वों को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह और सौहार्द के साथ मनाएं. इससे समाज में सामाजिक एकता बढ़ेगी और सभी के सहयोग से खुशहाल, विकसित और गौरवपूर्ण बिहार का निर्माण होगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details