पटना: 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास दिन है. आज राज्य का जन्मदिन है. यानीबिहार दिवस(Bihar Day) है. आज ही के दिन सन 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था. सन 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद अपने राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करना है. बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली सीएम और अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.
नीतीश कुमार ने किया प्रदेशवासियों को संबोधित यह भी पढ़ें-RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए
'बिहार ज्ञान की धरती है और बिहार दिवस का आयोजन इसी मकसद से किया जाता है. ताकि बिहार के लोगों का आत्मविश्वास बढ़े. पूरी दुनिया में जो बिहारी हैं उन्हें बिहार से जोड़ना और ज्ञान के माध्यम से सबका आत्मविश्वास बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. हम बिहार के गौरवशाली इतिहास को फिर से प्राप्त करेंगे. बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हमने राज्य के विकास के लिए सबसे पहले लड़कियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था और उसे पूरा किया.'- नीतीश कुमार, सीएम बिहार
कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली
इस वर्ष 109वें बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार के लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का बिहार दिवस पर संबोधन
'बिहार ज्ञान की धरती रही है. एक तरफ बिहार के मेधावी युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वहीं दूसरी तरफ बिहार के कर्मठ श्रमवीरों ने देश दुनिया को अपनी मेहनत से संवारा है.'- रेणु देवी,उपमुख्यमंत्री, बिहार
रेणु देवी ने बिहार दिवस पर लोगों को दी बधाई 'इस वर्ष का थीम जल जीवन हरियाली है और आज जल दिवस भी है. हमें राज्य में प्रकृतिक संपदा को सहेज कर रखना जरूरी है. सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए. बिहार की मिट्टी में ज्ञान का भंडार है, हम बिहारियों को इस भूमि पर गर्व है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
बिहार स्थापना दिवस पर तारकिशोर प्रसाद का संबोधन ज्ञान भवन में हुआ कार्यक्रम बता दें कि बिहार दिवस का आयोजन ज्ञान भवन में हुआ. जहां स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री एक अणे मार्ग से जुड़े. ज्ञान भवन में मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार समेत शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.