बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही का तबादला, संजय करोल होंगे नये CJ - चीफ जस्टिस संजय करोल

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही मद्रास हाइकोर्ट चले जाएंगे और उनकी जगह पर न्यायाधीश संजय करोल पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.

मुख्य न्यायाधीश एपी शाही

By

Published : Oct 18, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 8:58 AM IST

पटनाःहाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस एपी शाही का तबादला मद्रास हाईकोर्ट में कर दिया गया है. अब वह मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. वहीं, त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे.

एपी शाही भेजे गए मद्रास हाईकोर्ट
जानकारी के मुताबिक स्थानांतरण की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की है. कॉलेजियम की इस अधिसूचना पर केंद्र सरकार की मुहर लगनी अभी बाकी है. केंद्र सरकार की मुहर लगते ही पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही मद्रास हाईकोर्ट चले जाएंगे और उनकी जगह पर न्यायाधीश संजय करोल पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे.

संजय करोल पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे
वहीं, न्यायपालिका में कथित भ्रष्टाचार के बारे में कठोर टिप्पणियों के बाद विवादों का केन्द्र बने पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश कुमार का तबादला आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में कर दिया गया है. पटना हाईकोर्ट आने वाले नए न्यायाधीश संजय करोल मूलतः हिमाचल प्रदेश के हैं. 25 अप्रैल 2017 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में उन्हें न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वहां से पदोन्नति देकर उन्हें त्रिपुरा हाइकोर्ट भेज दिया गया था. अब वह पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे.

Last Updated : Oct 18, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details