बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Justice KV Chandran Oath: पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस KV चंद्रन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - Justice KV Chandran Oath

पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह अप्रैल 2025 में रिटायर होंगे.

जस्टिस केवी चंद्रन
जस्टिस केवी चंद्रन

By

Published : Mar 29, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:46 AM IST

केवी चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

पटना:जस्टिस केवी चंद्रनने आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस विशेष मौके पर सीएम नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, एडवोकेट जनरल पीके शाही और हाईकोर्ट के तमाम जज, अधिवक्ता और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Patna High Court: केरल HC के जज के. विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, अधिसूचना जारी

केवी चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने: जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है. वह अप्रैल 2025 में सेवानिवृत होंगे. केरल के रहने वाले केवी चंद्रन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल 1963 को केरल में हुआ था. उन्होंने केरल लॉ एकेडमी लॉ कॉलेज तिरुवनंतपुरम से कानून की पढ़ाई की है.

जस्टिस कृष्णन विनोद 44वें मुख्य न्यायाधीश:कृष्णन विनोद चंद्रन से पहले जस्टिस संजय करोल पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस थे. 3 साल से अधिक समय तक इस पर कार्य करने के बाद उन्हें फरवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. जिसके बाद अब जस्टिस केवी चंद्रन 44वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं.

3 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति:आपको बताएं कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पटना, इलाहाबाद और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. जिसके तहत विनोद कृष्णन चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय, प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसी साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने केवी चंद्रन के नाम की सिफारिश की थी.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details