पटना: भारत के चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे शनिवार को पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने सरबंसदानी दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दर्शन कर मत्था टेका और देश दुनिया में अमन-चैन की कामना की. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सरोपा और एक तलवार भी भेंट की गई.
"गुरु की नगरी पटना साहिब पहुंचकर मेरा जीवन धन्य हो गया है. मैं अपने आपको काफी गोरवशाली महसूस कर रहा हूं. मैनें यहां पहुंचकर गुरु महाराज के बाल रूपों के साथ-साथ उनसे जुड़े अस्त्र-शस्त्र का भी दर्शन किया है."- एस.ए बोबडे,चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया