पटना:पटना हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एपी शाही को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित करने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. वहीं, त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस संजय करोल को पटना हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया जायेगा. इस सम्बंध में केंद्र सरकार निर्णय लेकर बाद में अधिसूचना जारी करेगी.
अब मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही - chief justice ap sahi
त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस संजय करोल को चीफ़ जस्टिस एपी शाही की जगह पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया जाएगा. हालांकि ये बदलाव तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक केंद्र सरकार निर्णय नहीं ले लेती.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बदलाव का निर्देश
दरअसल, कुछ दिनों से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के स्थानांतरण की जानकारी आ रही है. बताया जाता है कि पटना हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एपी शाही को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के रुप में नियुक्त किया जाएगा. इसकी जानकारी कॉलेजियम की ओर से दी गई है.
केंद्र सरकार के निर्णय के बाद लागू होगा फैसला
इसके अलावा त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस संजय करोल को चीफ़ जस्टिस एपी शाही की जगह पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया जाएगा. वहीं इस संबंध में अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई बात नहीं बताई गई है. हालांकि ये बदलाव तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक केंद्र सरकार निर्णय नहीं ले लेती. वहीं, केंद्र सरकार के निर्णय लेने के बाद अधिसूचना जारी करेगी. बता दें कि पटना हाईकोर्ट के जज राकेश कुमार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आन्ध्रप्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा की हैं.