पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस दौरान पोलिंग बूथ के बाहर झड़प और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. मतदान के दौरान अररिया के सिकटा में पोलिंग बूथ के बाहर झड़प हुई. दूसरी ओर जोकीहाट से राजद प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर दर्ज होगा FIR, चुनाव चिन्ह के साथ किया था मतदान - bihar election polling for third phase
जोकीहाट से राजद के प्रत्याशी सरफराज आलम पार्टी का बैच लगाकर मतदान करने पहुंचे थे. इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राजद प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. इसके लिए आदेश दे दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगाने को लेकर लोगों के बीच झड़प हुई थी. मौके पर अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद मतदान फिर से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू करवा दिया गया.
पार्टी का बैच लगाकर मतदान करने पहुंचे थे सरफराज
वहीं, अररिया के जोकीहाट से राजद के प्रत्याशी सरफराज आलम पार्टी का बैच लगाकर मतदान करने पहुंचे थे. इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राजद प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. इसके लिए आदेश दे दिया गया है. जो भी इस तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.