पटना:बिहार में सियासी पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है. बिहार चुनाव में 70 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस ने अब एक-एक कर अपने योद्धा मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने कहा कि वर्तमान में बिहार की हालत बदहाल हो गई है.पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा बीजेपी के लोग गाय की रक्षा की बात तो करते हैं लेकिन सच तो यह है कि मरी हुई गाय को बेचकर बीजेपी के लोग पैसे कमाते हैं.
बिहार में हर मोर्चे पर बदहाली- बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में हर मोर्चे पर बदहाली है. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रति व्यक्ति आय, किसान और मजदूर हर मोर्चे पर सरकार फेल हो गई है. बिहार सोशल इंडेक्स पर निचले पायदान पर खड़ा है. बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ से बिहार में 17 लाख लोग लौटे उनका क्या हुआ बिहार सरकार बताए.