बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठमय हुआ बाजार, अर्घ्य देने से पहले तक जमकर हुई खरीदारी - chhath puja in patna

लोक आस्था का महापर्व छठ पू़जा पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसे खासकर उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इस पर्व को महापर्व की उपाधी दी गई है. बिहार के कई जिलो में छठ को लेकर रौनक बढ़ गई है.

पटना

By

Published : Nov 2, 2019, 2:07 PM IST

पटना: पूरे प्रदेश में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इसको लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग छठ पूजा के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं. इससे बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है.

राजधानी पटना स्थित बाढ़ के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग यहां छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने पहुंचे हैं. छठ के लिए लोग यहां फलों के साथ कई सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

छठ को लेकर प्रदेश के बाजारों में बढ़ी रौनक

खगड़िया में महंगाई पर भारी पड़ी आस्था
खगड़िया में छठ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महंगाई पर लोगों की आस्था भारी है. यहां स्थित राजेंद्र चौक पर लोग छठ सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे पूरे बाजार में काफी भीड़ बढ़ गई है. वहीं, यहां छठ पर्व को लेकर फलों के दाम काफी बढ़ गये हैं.

बाजारों में बढ़ी भीड़

मधुबनी में छठ से बढ़ी भीड़
मधुबनी में छठ को लेकर बाजार में काफी रौनक बढ़ गयी है. यहां के बाजारों में फलों की मंडी खूब सजी है. इस बार फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसके बावजूद भी लोग यहां भारी संख्या में छठ पूजा के लिए खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ की वजह से यहां सड़कों पर जाम लग गया है.

बाजारों में बढ़ी भीड़

समस्तीपुर में जमकर हो रही खरीदारी
समस्तीपुर के बाजार छठ पर खूब सजे हैं. यहां के बाजार में सूप से लेकर फलों की दुकान में खूब रौनक बढ़ रही है. बाजार में पूजा की सामग्री बांस के बने सूप, डाला, मिट्टी के दीये और प्रसाद की खूब बिक्री हो रही है. पूरे शहर में कई स्थानों पर छठ की दुकानें सजी हुई हैं. लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

फल खरीदते लोग

भागलपुर में बढ़ी चहल-कदमी
भागलपुर में छठ को लेकर इस बार बाजारों में काफी चहल-कदमी देखने को मिल रही है. छठ सामग्री की यहां लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार यहां सूप की कीमत पिछले साल की तुलना में तेज है. इसके बावजूद भी सूपों की खूब बिक्री हो रही है.

खरीदारी करते लोग

गया में सजी फलों की दुकान
गया में छठ पूजा को लेकर दुकानें काफी सजी हुई है. खासकर फलों के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार यहां बांस के सूप और मिट्टी के चूल्हे विशेष रूप से बिक्री हो रहे हैं. बांस के सूप से अर्घ्य देने को लेकर कई मान्यताएं भी हैं.

सजी फल की दुकान

बांका के बाजारों में बढ़ी भीड़
बांका में छठ पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इससे पूरे जिले में चहल-कदमी बढ़ गयी है. पूरा जिला छठमय हो गया है. हर तरफ पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. पूरा बाजार छठ सामग्री से सजा हुआ है. लोग यहां छठ सामग्री की खूब खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ से बाजार में जाम की समस्या शुरू हो गई है.

छठ के लिए सजी दउरा की दुकान

छठमय हुआ सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में भी छठ की तैयारी जोरों पर है. यहां छठ की धूम है. जिला मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार के अलावा सभी चौक चौराहों पर छठ सामग्री की दुकान सजी हुई है. बाजार में सूप, दउरा, डगरा और फल खूब दिख रहे हैं. छठ सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरा शहर ही छठमय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details