बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की कई जेलों में छठ की धूम, जानिए कहां पर कितने कैदी कर रहे हैं महापर्व - बिहार के जेल में छठ पूजा

पटना सहित बिहार के लगभग सभी जिलों के जेलों में बंद कुछ कैदी छठ पर्व को पूरी आस्था के साथ कर रहे हैं. जेल प्रशासन भी इनकी मदद में जुटा हुआ है.

Chhath Puja in Bihar jail
Chhath Puja in Bihar jail

By

Published : Nov 20, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 11:00 AM IST

पटना:बेऊर जेल समेत बिहार के सभी जिले के जेलों में बंद कुछ बंदी कैदी छठ पर्व को कर रहे है. पटना बेऊर जेल के सुप्रिटेंडेंट से मिली जानकारी के अनुसार पटना के बेऊर जेल में कुल 38 कैदी छठ पर्व को कर रहे हैं, जिसमें से 18 पुरुष और 20 महिला छठ पर्व को कर रही हैं.

आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना

जेल प्रशासन से मिल रही जानकारी के अनुसार छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन ने जेल के भीतर बने तालाब में उचित व्यवस्था की है. तालाबों की सफाई अन्य कैदियों द्वारा किया गया है साथ ही सभी कैदी छठ व्रतियों का पूरा सहयोग तन-मन से कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे सूबे के गांव से लेकर शहरों तक छठ के लोकप्रिय गीत गूंज रहे हैं. मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में भी इस बार जेल में बंद कैदी छठ का व्रत कर रहे हैं. इस बार जेल के 220 बंदियों ने छठ का व्रत किया है.

देखें रिपोर्ट

भागलपुर: यहां जेल में छठ पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भागलपुर जेल में 4 मुस्लिम महिला समेत कुल 91 बंदी छठ पर्व को कर रहे हैं. इस बार महिला मंडल कारा में 4 मुस्लिम महिला भी छठ पर्व को कर रही हैं. इसके अलावा 56 महिला बंदी भी छठ पर्व कर रही हैं. महिला मंडल कारा और विशेष केंद्रीय कारा में भी इसकी व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई है. पूजा सामग्री और नया वस्त्र छठ व्रतियों को जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया है.

बक्सर: चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. बिहार के जेलों में भी छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं. बक्सर सेंट्रल जेल में दो और मंडल महिला जेल में 11 बंदी छठ पर्व कर रहे हैं. जेल के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पूजा में कैदियों की मदद कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

बेतिया: कारामंडल जिसे लोग काल कोठरी कहते हैं वहां इन दिनों छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. बेतिया कारामंडल में छठ पूजा की वह सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है, जिसकी दरकार बाहर रहती है. इस बार बेतिया मंडलकारा में छठ पूजा की धूम है. 16 पुरूष बंदी और 14 महिला बंदी छठ पूजा कर रही हैं.

मंडल कारा बेतिया

मधुबनी : लोक आस्था के महापर्व छठ को जेल में कैदी उत्साह के साथ पर्व मना रहे हैं. बंदियों की आस्था को देखते हुए जेल प्रशासन पूर्ण रुप से सहयोग कर रहे हैं. उपकारा झंझारपुर में 8 महिला विचाराधीन बंदी में से पांच बंदी छठ महापर्व मना रही हैं. जेल में व्रती महिला कैदी को सभी सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें सूप , कोनिया, डगरिया, फल, नारियल, नए वस्त्र के साथ अन्य सामग्री दिए गए हैं. जेल के अंदर बने पोखर की साफ-सफाई कर स्थान चल एवं उदयाचल सूरज को अर्घ देने की व्यवस्था की गई है.

उपकारा झंझारपुर

इसके अलावा, विशेष केंद्रीय कारा में बंद 2 दर्जन से अधिक बंदी भी आस्था के महापर्व में वर्ती के रूप में हिस्सा ले रहे हैं. महापर्व को लेकर जेल के अंदर भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर छठी मैया की गूंज है. जेल प्रशासन ने छठ व्रत रखने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details