पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ ( Chhath Puja 2021 In Bihar ) के चार दिवस अनुष्ठान के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना की. यह तस्वीर मसौढ़ी (Masaurhi) के सुप्रसिद्ध मनोकामना मंदिर मणिचक की है. जहां पर प्रत्येक वर्ष हर श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांगने के लिए तालाब घाट पर आते हैं. लाखों की संख्या में यहां इस बार जनसैलाब उमड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें- छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व
पिछले वर्ष कोरोना काल में कई श्रद्धालु घाट नहीं गए थे. इस बार लाखों की संख्या में यह जनसैलाब हर घाट पर देखने को मिल रही है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सभी छठ घाटों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. सभी चाक-चौबंद सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ छठ पर्व मनाया जा रहा है.
मसौढ़ी अनुमंडल में 33 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं, जिसमें 13 खतरनाक घाट बनाए गए हैं. जहां पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मसौढ़ी स्थित मानिकचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु छठ व्रत करने आते हैं. शुद्धिकरण और बाह्य शुद्धिकरण कर उपासना पर्व छठ मानाया जाता है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के घर खरना, प्रसाद खाने पहुंचे सांसद-विधायक और मंत्री