पटना: बिहार से दूर रहकर लंदन में छठ महापर्व (Chhath Puja In London By Peoples Of Bihar) मनाने के लिए बिहार के लोग काफी उत्साहित हैं. भारत से दूर-दराज लंदन में इस साल बिहार के 15 से ज्यादा परिवार इस पर्व को मनाएंगे. इसके लिए आयोजन पर छठ पूजा के सारी सामग्रियां भारत से मंगवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व का समापन
बिहारी लंदन में करेंगे छठ महापर्व: बिहार में विशेष रूप से मनाया जाने वाला छठ पूजा सूर्य के उपासना का महापर्व है. जो लोगों के प्रकृति के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है. यहां के लोग कहीं भी रहें, वे हर जगह पर अपनी संस्कृति भी साथ लेते हुए जाते हैं. छठ पर्व एक ऐसा त्योहार है, जिसमें उदय होते और अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसलिए पहली बार लंदन में बिहारी कनेक्ट ग्रुप के द्वारा बड़े स्तर पर छठपूजा का आयोजन लंदन में किया जा रहा है.
इस महापर्व की प्रसिद्धि अब देश से बाहर विदेशों में भी देखने को मिलती है. इस पर्व का आयोजन लंदन में करने का मकसद बताते हुए ग्रुप के सदस्य ऋषिकांत बताते हैं कि लंदन के एक रिसोर्ट में इस पर्व का आयोजन किया जाएगा. यहां सभी प्रवासी बिहारी एकसाथ मिलकर पूजा पाठ करते हैं और आनंदित होते हैं. इस पर्व के पूजा पाठ से अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ने का एक मौका मिलता है.
रिसोर्ट में मनाया जाएगा छठ पूजा: इस साल लंदन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के 15 से अधिक परिवार एक-साथ छठी मैया का व्रत रखेंगे. जिसमें आयोजकों ने सभी व्रतधारियों के लिए रिसॉर्ट में रहने का प्रबंध किया है. जो भी श्रद्धालु इस पर्व को देखने आएंगे उनके लिए रिसॉर्ट के आस-पास के होटलों को बुक किया गया है. इस महापर्व के लिए पूजा की अधिकतम सामग्री भारत से मंगवाई जा रही है. पूजा में कोई अड़चन नहीं आए इसके लिए बहुत सारे स्वयंसेवी इन तीनों दिनों तक रिसॉर्ट के आसपास उपलब्ध रहेंगे.
यहां सभी स्वयंसेवी मिलकर व्रत का प्रसाद बनाने के लिए श्रद्धालुओं के सफल आवागमन को संचालित करेंगे और संध्या अर्घ्य के समय में यहां पर हजारों की संख्या में ठेकुआ बनाने का प्रबंध हो रहा है. ताकि इंग्लैंड में रहने वाले सभी बिहारियों तक यह प्रसाद पहुंचाया जा सके. ताकि वे देश से बाहर रहकर भी अपनी सभ्यता और संस्कृति को इस महापर्व के माध्यम से समझा जा सके.
"लंदन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के 15 से अधिक परिवार एक-साथ छठी मैया का व्रत रखेंगे. सभी व्रतधारियों के लिए रिसॉर्ट में रहने का प्रबंध किया है. जो भी श्रद्धालु इस पर्व को देखने आएंगे उनके लिए रिसॉर्ट के आस-पास के होटलों को बुक किया गया है. इस महापर्व के लिए पूजा की अधिकतम सामग्री भारत से मंगवाई जा रही है. इसके साथ ही पूजा में कोई अड़चन नहीं आए इसके लिए बहुत सारे स्वयंसेवी इन तीनों दिनों तक रिसॉर्ट के आसपास उपलब्ध रहेंगे"-ऋषिकांत, आयोजक, छठ पूजा समिति, लंदन
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:छठ में चढ़ने वाले इन प्रसादों का है खास महत्व, मईया होती हैं प्रसन्न