बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में छठ पूजा पर कोरोना का साया, घाट जाने की मनाही, घर पर करनी होगी पूजा - बिहार न्यूज

दिल्ली में इस बार छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो सकेगा. कोरोना को देखते हुए DDMA ने आदेश जारी किया है कि लोगों को घरों पर ही छठ पूजा करनी होगी.

दिल्ली
दिल्ली

By

Published : Nov 13, 2020, 7:30 AM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है. कोरोना की गम्भीरता ने कई गतिविधियों को प्रभावित किया है और अब इसमें छठ पूजा भी शामिल हो गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे लेकर आदेश जारी किया है कि दिल्ली में इसबार सार्वजनिक रूप से छठ पूजा का आयोजन नहीं हो सकेगा.

DDMA का आदेश
DDMA की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक ग्राउंड, नदी के घाट या किसी भी मंदिर के पास छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा. इस आदेश में कहा गया है कि लोगों को अपने घरों पर ही या निजी जगहों पर कोरोना सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए छठ पूजा करनी होगी. इसे लेकर सभी जिलों के डीएम व डीसीपी को भी आदेश जारी कर दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन'
इन सभी अधिकारियों को शांति-सौहार्द और कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है, साथ ही कहा गया है कि इसे लेकर छठ पूजा से पहले अपने इलाकों के धार्मिक और सामाजिक नेताओं और छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करें. इन अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि अलग-अलग इलाकों में निजी जगहों पर छठ पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

'दिल्ली सरकार ने भेजा था प्रस्ताव'
बता दें कि छठ पूजा को पूर्वांचलियों का महापर्व माना जाता है. इस साल 20 और 21 नवंबर को छठ पूजा होनी है. पिछले साल दिल्ली सरकार ने 1108 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया था. इस साल पूजा के लिए भी दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन डीडीएमए की मीटिंग में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया और अब छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details