पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से कई निर्देश जारी किए गए हैं. छत व्रतियों को ध्यान में रखते हुए सभी चौक चौराहे, गंगा घाट एवं तालाब के पास दंडाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शुक्रवार 17 नवंबर को एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छठ घाट एवं चौक चौराहे पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट: बिहार में आयोजित होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इसके अलावा 13 हजार पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.
"इस बार बिहार के विभिन्न जिलों में 24 पुलिस बल की कंपनियों की तैनाती की जाएगी. अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. आम लोगों से अपील है कि छठ घाटों पर सेल्फी ना लें. और किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें."-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
नहाय खाय से पुलिस बल तैनातः एडीजी जिंतेंद्र सिंह गंगवार ने सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही साथ अश्वारोही दल के पुलिस जवानों की भी तैनाती की गयी है. छठ घाटों पर खरना के दिन से पुलिस बल तैनात रहेंगे. नहाय खाए की शाम से ही पटना की सड़कों पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ विशेष बल को प्रतिनियुक्ति किया गया है.