बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Geet 2023: ईटीवी भारत पर सुनिए मनीषा श्रीवास्तव का नया छठ गीत, घाटों पर गूंजेगी लोक गायिका की आवाज - लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव

बिहार का महापर्व छठ पूजा की तैयारी तेज हो गई है. इस बार भी छठ घाटों पर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव की गीत सुनाई देगी. अपनी सुरीली आवाजों से दो छठ गीत रिलीज कर चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत
मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 6:22 AM IST

मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत

पटनाः लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. सभी लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं. सभी जगह पर छठ गीत सुनाई दे रही है. छठ पूजा के समय छठ के गानों का अपना एक अलग महत्व है. इसी कड़ी में लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव अपनी सुरीली आवाजों से दो छठ गीत रिलीज कर चुकी हैं. ईटीवी ईटीवी भारत दर्शकों के लिए मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत गाई हैं.

"सभी लोग छठ व्रत करते हैं. सभी के घरों में इस महान पर्व को बड़ी ही शुद्धता के साथ किया जाता है. गायक भी छठ महापर्व को लेकर पहले से तैयारी करते हैं. हमने अपने पारंपरिक तरीके से पारंपरिक गीत गाया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है."- मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका

मनीषा श्रीवास्तव छठ गीत

हर साल नई गीत रिलीज करती है गायिकाः मनीषा श्रीवास्तव हर पर्व त्यौहार के मौके पर गीत गाती है. एक गाने की शूटिंग बनारस और दूसरी पटना में हुई. 'छठी अइली नइहर रे' गाना रिलीज अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर चुकी हूं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में मनीषा श्रीवास्तव छठ महापर्व के महत्व के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कहा कि मेरी जो छठी मैया की गीत है, वह बहुत कम लोग सुने होंगे. इसबार पारंपरिक तरीके से गीत को गाई हूं. मेरी कोशिश यही होती है कि कुछ अलग हर साल किया जाए.

पारंपरिक गीत का विशेष महत्वःईटीवी भारत से बात करते हुए मनीषा कहती हैं कि छठ महापर्व पर पारंपरिक गीत का विशेष महत्व है. पारंपरिक गाने का कोई जोर नहीं होता है. सभी घरों में बजता है और सभी लोगों के द्वारा सुना जाता है. हमारी कोशिश रहती है कि वैसा गाना हो जो सभी लोगों को पसंद आए और सभी घरों में सुना जाए. चार दिनों तक चलने वाला इस अनुष्ठान महापर्व को लेकर मैं हर साल नया छठ गीत गाती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details