पटना : लोक आस्था का महापर्व छठधूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखण्ड के उलार गांव में स्थित ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर की महत्ता प्रासंगिक हो जाती है. बताया जाता है कि इस सूर्य मंदिर का संबंध द्वापर युग से है. यहां पहुंचने के लिए दुल्हिन बाजार व पालीगंज के बीचोबीच रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य मार्ग से एक पक्की सड़क जाती है. वहीं रकसिया गांव के पास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.
काफी पुराना है मंदिर का इतिहास : ओलार्क सूर्य मंदिर हमेशा से सूर्य उपासकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इस मंदिर में दो प्रवेश द्वार हैं. एक पूरब में व दूसरा पश्चिम दिशा की ओर है. पश्चिमी द्वार पर एक चमत्कारी तालाब है. मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करनेवालों को कुष्ठ व चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है. इससे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं.
भगवान कृष्ण के पुत्र से जुड़ी है कहानी : पुरानी मान्यता के अनुसार हिन्दुओं के प्रसिद्ध धर्मग्रन्थ शाम्ब पुराण में वर्णित कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जामवंति पुत्र राजा शाम्ब सुंदर स्त्रियों व युवतियों के साथ सरोवर में स्नान कर रहे थे. उसी समय महर्षि गर्ग सरोवर के नजदीक से गुजर रहे थे. उन्हें देखने के बावजूद भी राजा शाम्ब ने उनका न तो अभिवादन किया, बल्कि युवतियों से अलग तक नहीं हटे. वही राजा शाम्ब ने महर्षि का उपहास भी कर दिया. इससे क्रोधित होकर महर्षि गर्ग ने राजा शाम्ब को कुष्ठ रोग होने का श्राप दे दिया.
भगवान कृष्ण ने कराई थी 12 अर्क स्थलों की स्थापना : कहा जाता है कि इस घटना की जानकारी पाकर भगवान श्रीकृष्ण को बहुत दुख हुआ. उन्होंने राजा शाम्ब को इस श्राप से मुक्ति के लिए शाकद्वीप से वैद्य व सूर्य उपासक ब्राह्मणों को बुलाकर उपचार व भगवान सूर्य की उपासना करवाई. वहीं जिन नदियों व तालाब के किनारे की मिट्टी व जल में गन्धक की मौजूदगी पायी गयी. वहां यज्ञ का आयोजन करवाकर अर्क स्थल के रूप में प्रतिष्ठापित किया. इसमें बारह अर्क स्थल शामिल हैं.
देश के 12 अर्क स्थलों में एक है ओलार्क मंदिर : देश के 12 अर्क स्थलों में पर सूर्य मंदिर स्थापित हैं. इसी में से एक उलार का ओलार्क सूर्य मंदिर हैं. 12 अर्कों में उड़ीसा का कोणार्क, देव का देवार्क, पंडारक के पुण्यार्क, अङ्गरी के औंगार्क, काशी के लोलार्क, कन्दाहा सहरसा के मार्केण्डेयार्क, उत्तराखण्ड कटारमल के कटलार्क, बड़गांव के बालार्क, चंद्रभागा नदी किनारे चानार्क, पंजाब के चिनाव नदी किनारे आदित्यार्क और गुजरात के पुष्पावती नदी किनारे मोढेरार्क. तब से आज तक हिन्दू धर्म को माननेवाले लोग इन स्थलों पर पूजा अर्चना कर रोगों से मुक्ति पा रहे है.
औरंगजेब ने तुड़वा दिया था मंदिर :इधर, भारतीय इतिहास के अनुसार मुगल शासक औरंगजेब ने उलार में बने ओलार्क मंदिर को तुड़वा दिया था. इसके बाद भक्तगण जीर्ण शीर्ण मंदिर के ऊपर लगे पीपल के पेड़ व जंगलरूपी स्थान में भगवान सूर्य की प्रतिमा की पूजा करते रहे. अचानक 1948 में पहुंचे सन्त सद्गुरु अलबेला बाबाजी महाराज ने कठिया बाबा के बगीचा में रहनेवाले एक सन्त नारायण दास उर्फ सुखलु दास के आग्रह पर पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना किी. इसके प्रभाव से पीपल का पेड़ सूख गया.
सैकड़ों साल बाद भक्तों ने दोबारा बनवाया मंदिर : पीपल का पेड़ सूख जाने के बाद अलबेलाजी महाराज ने स्थानीय लोगों व भक्तों के सहयोग से इस स्थान पर सूर्य मंदिर का निर्माण कराया. लोगों का मानना है कि मंदिर के पास बने चमत्कारी सरोवर में स्नान करने से थकावट दूर हो जाती है. साथ ही चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है. इसके जल व आस पास की मिट्टी की जांच में गन्धक की मौजूदगी पायी गयी है. वहीं मंदिर के महंत सह मुख्य पुजारी अवध बिहारी दास महाराज ने बताया कि यह उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर देश के 12अर्क स्थलों में शामिल है.