पटनाःलोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाए खाए से कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है. छठ पूजा (Chhath Puja 2022) में बांस से बनी टोकरी और सूप का विशेष महत्व है. बांस को आध्यात्मिक दृष्टि से भी शुद्ध माना गया है. छठ पूजा में बांस से बनी सूप में पूजन सामग्री रखकर अर्घ्य देने का विधान है. वहीं टोकरी में पूजा के सामान रख कर छठ के घाट ले जाया जाता है. ऐसे में मसौढ़ी बाजार में सूप और टोकरी का बाजार सज गया है. खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम
क्या है मान्यताः छठ पर्व में सूप और टोकरी का बहुत ही महात्म (Importance of Sup and Daura in Chhath Puja) माना गया है. सूर्य पूजा के लिए अर्घ्य देने के लिए सूप और फलों को रखने के लिए टोकरी का प्रयोग किया जाता है. बांस से बनी टोकरी और सूप को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा बांस के बारे में यह भी कहा जाता है कि बांस मिट्टी और पानी के सहयोग से आसानी से काफी बड़ा होता है. बांस काे वंशवाद वृद्धि करने का भी प्रतीक माना जाता है. सुख समृद्धि और संतान सुख को लेकर सूर्यपूजा में बांस से बनी टोकरी और सूप का प्रयोग किया जाता है.