बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाक विभाग की पहल: अपनी मिट्टी से दूर रहने वाले लोगों के पास पहुंचाएगा छठ पूजन सामग्री - बिहार में छठ पूजा की ऑनलाइन शॉपिंग

डाक विभाग की ओर से लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की पहल शुरू की गई. पूरी दुनिया में रहने वाले बिहारी के पास उनकी मिट्टी व सुगंध को डाकघर के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़िये, कैसे आप बिहार में बने केराव, सूप, ठेकुआ सांचा, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, कपूर, सहित कई पूजन सामग्री मंगवा सकते हैं.

डाकघर की पहल
डाकघर की पहल

By

Published : Oct 20, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 4:47 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठबिहार में धूम धाम से मनाई जाती है. इस पूजा को लेकर लोगों में इतनी आस्था है कि वे हरसंभव कोशिश करते हैं कि छठ पर घर पहुंचे. लेकिन, गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा की दौड़ में छुट्टी नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग घर नहीं जा पाते हैं. कई बार ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण भी लोग मन मसोसकर रह जाते हैं. ऐसे में अब बड़ी संख्या में लोग प्रदेश से बाहर जहां रह रहे हैं वहीं पर छठ मनाते हैं. ऐसे लोगाें काे छठ पूजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि

घर बैठे कर सकते हैं ऑर्डरः बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को छठ पूजा की सामग्री खोजे जाने के लिए कहीं नहीं जाना होगा. घर बैठे सभी ऑर्डर कर सकते हैं. अभियारा डॉट कॉम से जुड़ी सिन्नी ने कहा कि पटना में रह रहे लोग डाकघरों में जाकर खरीद सकते हैं. बाहर रह रहे लोग ऑनलाइन खरीद सकते हैं. बुकिंग कराने के बाद वह आर्डर सेलर के पास चला जाएगा जहां से सेलर पैक करके उसे डाक विभाग को देगा. फिर डाक विभाग उस आर्डर को गंतव्य तक भेज देगा. ऑनलाइन बुकिंग www.abhiyara.com पर की जा सकती है. सिन्नी बताती है कि चार प्रकार के सूप उपलब्ध हैं. किस रूप में कौन सी सामग्री है उसकी सूची भी इसमें दी हुई है. इनमें डिजाइनर सूप भी उपलब्ध है, जिस पर अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग की गई है.

इसे भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का ऐलान- दिवाली छठ में नहीं कटेगी बिजली

तीन पाेस्ट ऑफिस में हो रही बिक्रीः राजधानी के तीन पोस्ट ऑफिस में लोग जाकर इन सामान को खरीद सकते हैं. जीपीओ पटना, बांकीपुर और लोहिया नगर में यह पूजन सामग्री उपलब्ध है. बिहार सर्किल के बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग के सहायक निदेशक संतोष कुमार तिवारी बताते हैं कि बिहार डाक परिमंडल के डाक विभाग और न्यू स्टार्टअप की यह साझा शुरुआत है. जन साधारण के लिए ये हमारे शॉप में उपलब्ध हैं. इसमें छठ पूजा की पूरी सामग्री है. यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. पटना जीपीओ के डिप्टी सीपीएम दूधेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह शॉप सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी. इस अवधि में स्थानीय लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक कैश और चेक के माध्यम से अपना पेमेंट कर सकते हैं. बहुत जल्द ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.





Last Updated : Oct 25, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details