बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2019: अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

धार्मिक मान्यता के अनुसार अस्ताचलगामी सूर्य को गंगा जल और दूध का अर्पण कर श्रद्धालु और व्रती महिलाएं अपनी घर परिवार के सुख और शान्ति की कामना करती हैं. रविवार को उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा.

दिया जा रहा है अर्घ्य

By

Published : Nov 2, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:26 PM IST

पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत के तीसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में छठ व्रतियों ने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. रविवार को उदयीमान सूर्यदेव को छठव्रती महिलाएं अर्घ्य देंगी.

छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि विधान के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जा रही है. रंग बिरंगे परिधानों में महिलाएं, पुरुष बच्चे और बुजुर्ग घाटों पर पहुंचे हैं. बड़ी धूमधाम के साथ छठ का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. घाटों पर छठी मईया के गीत बज रहे हैं. मेले की चकाचौंध के बीच प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.

घाटों पर धूम

शाम 4 बजते बजते हजारों लोग, छठ व्रती महिलायें, पुरुष प्रसाद से भरे बांस की टोकरियां लेकर घाटों पर पहुच चुके थे. छठी मईया के मनभावन लोक गीतों से सम्पूर्ण वातावरण में भक्ति एवं आस्था के रंग में लोग रचे नजर आ रहे हैं. एक दूसरे को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दे रहे थे. छठ पूजा की ये घाटें पूर्वोत्तर के लोगों के बीच आपसी मेल मिलाप का संगम बन गया है.

दिया जा रहा है अर्घ्य

पटना में छठ पूजा
शहर के कई घाटों पर गंगा नदी में की गई बैरिकेटिंग पर केले के थंभ और बैलून से घाटों को सजाया गया है. बड़ी संख्या में राजधानी वासी घाटों पर पहुंचे हैं. छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, स्टीमर से घाटों पर निरीक्षण किया जा रहा है.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती छठी पव

गया में छठ पूजा
गया जी में महेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट सहित अन्य छठ घाटों, बाजारों और घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है. यहां फल्गु नदी में भी छठव्रती अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी.

छठ पूजा की धूम

भागलपुर में छठ पूजा
जिले के सभी घाटों पर छठ पूजा की धूम देखी जा रही है. वहीं, एससपी के निर्देश के बाद कई घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है.

ईटीवी भारत पर खास प्रस्तुति

मुजफ्फरपुर में छठ पूजा
मुजफ्फरपुर में छठ का महापर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. घाटों में खासी रौनक है. वहीं, प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. छठ गीतों से घाट गुंजायमान हैं.

चार दिनों का होता है ये महापर्व
गुरुवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास कर शाम में नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इस पूजा के बाद अगली सुबह की पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसके बाद से व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक निर्जला उपवास पर रहती हैं. सुबह वाले अर्घ्य के बाद पारण होता है.

धार्मिक मान्यता...
धार्मिक मान्यता के अनुसार अस्तगामी सूर्य को गंगा जल और दूध का अर्पण कर श्रद्धालु और व्रती महिलाएं अपनी घर परिवार के सुख और शान्ति की कामना करती हैं. रविवार को उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details