पटना: जिले में छठ पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं. लोग अपने-अपने इलाके के घाटों की सफाई में जुट गए हैं. ऐसे में बुधवार को लोग मसौढ़ी के मन्निचक घाट पर सफाई करते दिखे. जहां उनके साथ कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
पटना: छठ को लेकर मन्निचक घाट की साफ-सफाई में जुटे लोग, सामाजिक कार्यकर्ता भी हुए शामिल - छठ को लेकर मन्निचक घाट की साफ-सफाई
छठ को लेकर मन्निचक घाट का अपना ही महत्व है. हर साल लाखों की संख्या में व्रतियां यहां छठ करती हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं.
हो रही घाट की साफ-सफाई
घाट की सफाई में लगे लोगों ने कहा कि छठ पर्व आस्था और पवित्रता का प्रतीक है. यह पर्व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न होता है. इसलिए उन्होंने यह बीड़ा उठाया. जिसमें वे चाहते है कि घाट की सफाई में कोई चूक न हो.
मन्निचक घाट का है महत्व
मन्निचक घाट और मन्निचक सूर्य मंदिर के अध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि इस बार भी हर साल की भांति पूरे घाट की साफ-सफाई अच्छी तरह से की जा रही है. साथ ही घाट को रंगने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि छठ को लेकर मन्निचक घाट का अपना ही महत्व है. हर साल लाखों की संख्या में व्रतियां यहां छठ करती हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं.