पटना:कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर पालीगंज अनुमंडलाधिकारी ने बैठक कर उलार महाधाम सूर्यमंदिर परिसर में मेला पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. उलार महाधाम में 18 से 21 नवम्बर तक लगने वाले मेले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि राजधानी पटना से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर द्वापर कालीन सूर्यमंदिर दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत उलार गांव में अवस्थित है. जहां प्रतिवर्ष कार्तिक और चैत मास में चार दिवसीय छठ व्रत की उपासना करने के लिए राज्य के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लाखों की संख्या में छठ व्रति जुटते हैं. पालीगंज पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में दुल्हिन बाजार प्रखंड के सभी विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की मंदिर प्रबंधन कमिटी के साथ अनुमंडल सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उलार महाधाम सूर्यमंदिर में 18 से 21 नवम्बर तक लगने वाले मेले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया.
चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला पर प्रतिबंध
पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि चार दिवसीय कार्तिक छठ पूजा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मेला आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में अनुमंडल प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मेला पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
लोगों में मायूसी
वहीं उलार महाधाम पर प्रशासन के रोक का फैसला सुनाते ही छठ व्रतियों और दुकानदारों में मायूसी छा गई. लोगो में विधानसभा चुनाव के बाद उम्मीद जगी थी कि इस कार्तिक छठ व्रत पर प्रशासन की रोक नहीं रहेगी. लेकिन छठ के अवसर पर लगने वाले मेले पर रोक लगने से लोगों में नाराजगी है. उलार महाधाम सूर्यमंदिर परिसर में सिंदूर- बिंदी बेचने वाली महिला रंजू देवी ने बताया की चुनाव में नेताओं को कोरोना का ख्याल नहीं आया. अब जब छठ व्रत के मेले में कुछ कमाने का समय आया तो सरकार ने कोरोना बढ़ने का भय दिखा कर मेला लगाने पर रोक लगा दिया. महिला ने बताया कि दुकान का समान खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन लेकर समान खरीदा है. जब मेला नहीं लगेगा तो समान कैसे बिकेगा.
घर पर ही छठ मनाने की अपील
वहीं उलार महाधाम सूर्यमंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने बताया कि रविवार को पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेला पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. वही महंथ जी ने बताया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से सरकार के निर्णय से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत न्यूज के माध्यम से सभी छठ व्रतियों से सरकार के निर्णय का पालन करते हुए घर पर ही छठ व्रत मनाने की आग्रह करते हैं.