पटना: बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारी आखिरी दौर में है. यह अलग बात है कि कोरोना काल में प्रशासन की तरफ से घाटों पर नहीं जाने की अपील की जा रही है. लेकिन घाटों पर साफ-सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. ताकि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. चार दिवसीय छठ पूजा कार्तिक माह में मनाया जाता है. और यह ना सिर्फ बिहार बल्कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा त्योहार है. छठ में वैसे तो काफी महत्वपूर्ण चीजें होती हैं लेकिन छठ के गीत काफी मायने रखते हैं.
VIDEO: छठ महापर्व की क्या है विशेषता, सुनिए गीत के जरिए - बिहार में छठ पूजा
बिहार में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. घाटों की साफ-सफाई के साथ सजावट का काम किया जा रहा है. लोक गायिका छठ गीत गाकर पूजा की विशेषताएं बता रही हैं.
पटना
बिहार में छठ करती व्रती जब छठ के गीत गाती हैं तो माहौल भक्तिमय हो जाता है. पटना में लोक गायिका रेणु कुमारी और निशा पराशर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छठ गीत के जरिए उन्होंने पूजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.