पटना:छठ महापर्व 2022 (Chhath Puja 2022), 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 4 दिनों तक चलने वाले महापर्व की तैयारी हर जगह हो रही है. पूरे बिहार में छठ मैया के गीत सुनने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी छठ पर्व की तैयारी हो रही है. ऐसे तो लालू परिवार में जब भी छठ पर्व (Chhath Puja) होता था तो मीडिया के लोगों को इंट्री रहती थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवास में मीडिया की इंट्री नहीं होती है. खरना के प्रसाद के लिए जरूर लोगों को निमंत्रण दिया जाता है. हर साल सभी दलों के नेता पहुंचते हैं. सीएम नीतीश कुमार खरना का प्रसाद सभी को खुद खिलाते हैं और पूरा आयोजन उनके ही की देख-रेख में ही होता है.
ये भी पढे़ं-Chhath Puja 2022: छठ पूजा में बांस की टोकरी और सूप के इस्तेमाल की परंपरा, जानिये क्या है इसका महत्व
CM आवास में छठ महापर्व मनाने की तैयारी CM आवास में छठ महापर्व मनाने की तैयारी : मुख्यमंत्री इस साल 7 सर्कुलर रोड में रह रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के इसी आवास में इस बार परिवार के सदस्य के साथ छठ मनाएंगे. सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी और विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास में इस साल भी छठ महापर्व होगा. हालांकि कौन-कौन करेंगे अभी इसकी पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री की भाभी और बहन छठ महापर्व करती हैं. ऐसे तो मुख्यमंत्री पटना के गंगा घाटों का काफी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और पूरी तैयारी को देख रहे हैं.
'मुख्यमंत्री आवास में भी मुख्यमंत्री के साथ कई लोग हैं जो छठ महापर्व के आयोजन की तैयारियों की देखरेख करते हैं. हम लोगों को छठ महापर्व का इंतजार रहता है. पार्टी के सभी नेताओं को इंतजार रहता है.'- संजय गांधी, नीतीश कुमार के नजदीकी विधान पार्षद
राजधानी पटना में छठ पर्व मनाने की तैयारी :इस बार मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. गंगा घाट के निरीक्षण के दौरान ही स्ट्रीमर के जेपी सेतु के पाया से टकराया जाने के कारण मुख्यमंत्री को चोट लग गई थी. और अभी तक चोट ठीक नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री लगातार छठ को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सड़क मार्ग से फिर से गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया है. मुख्यमंत्री आवास में भी छठ महापर्व मनाने की तैयारी चल रही है. छठ के लिए तालाब बनाया गया है. मुख्यमंत्री शाम में अर्घ्य देने के बाद पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने निकलते हैं.
सीएम आवास में खरना का प्रसाद लेने पहुंचते हैं नेता :नीतीश कुमार जब पिछले साल एनडीए में थे तो बीजेपी के कई नेता खरना का प्रसाद खाने पहुंचे थे. इस बार महागठबंधन में हैं. पहले भी खरना का प्रसाद खाने के लिए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है. देखना है कि इस बार एनडीए से खासकर बीजेपी से कौन-कौन लोग पहुंचते हैं. पार्टी के नेताओं को निमंत्रण देने का कार्य पार्टी कार्यालय से ही होता है. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाता है. इस बार जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, सूची तैयार हो रही है. प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.