पटना: बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi Targets CM Nitish) ने एकबार फिर राज्य में शराबबंदी को बेकार बताया (Liquor Ban In Bihar) है. उन्होंने कहा कि कहने को तो राज्य में शराबबंदी है, लेकिन पहले से अधिक लोग शराब (Bihar Hooch Tragedy) पी रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा दिया कि आधे से ज्यादा नेता शराब पीते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ये लोग रात में शराब पीते हैं.
पढ़ें पूरी खबर: Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा
शराबबंदी पर मांझी की पोल खोल : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहाा कि, हम ही नहीं और भी लोग हैं जो यह कहते हैं कि इन लोगों में 50 से 60 प्रतिशत ऐसे हैं जो समय पर पीते हैं. रात में पीते हैं और स्त्री-पुरुष दोनों पीते हैं. लोग नहीं देखता हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों से भी हम यही कहते हैं कि उनसे सीख लो. मेडिकल साइंस भी कहता है कि शराब अगर लिमिट में पिया जाए तो यह अच्छी चीज है. लाभदायक है.