पटना: राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आर्केड बिजनेस कॉलेज की ओर से आयोजित प्रोगाम में चेतन भगत मुख्य वक्ता के रूप में शरीक हुए. इस आयोजन में भारी संख्या में छात्र ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को सफलता के कई मंत्र दिए.
करियर सेमिनार में शरीक हुए चेतन भगत चेतन भगत की कही प्रमुख बातें:
- सफलता के लिए केवल सपना नहीं देखें, उसके लिए लक्ष्य तय करें
- जिंदगी में दर्द हो तो भागें नहीं, सामना करें. जिंदगी में दर्द जरूरी है. यह जीवन की सच्चाई है.
- मेहनत के लिए दर्द तो लेना पड़ेगा और दर्द के बाद ही खुशी मिलती है
कार्यक्रम में भारी संख्या में शरीक हुए स्टूडेन्ट्स
'निश्चित लक्ष्य तय करना जरूरी'
चेतन भगत ने सबसे पहले जिंदगी की सफलता और खुशी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है. हम सभी सपने देखते हैं, पर लक्ष्य तय नहीं करते. ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं. छात्रों को उदाहरण देते हुए कहा कि आईआईटी में जाना है यह सपना है. लक्ष्य नहीं, लक्ष्य तब हुआ, जब आईआईआईटी तक पहुंचने और उसकी तैयारी के लिए आप रणनीति निश्चित करते हैं.
चेतन ने कहा कि धक्का मारकर तो आप छोटे गोल तक तो पहुंच जाएंगे. लेकिन सफलता के लिए मेहनत भी कड़ी होनी चाहिए. सफलता के लिए 2 साल, 3 साल का टारगेट बनाएं. इसके लिए महीने, सप्ताह और दिन के लिए निश्चित समय का निर्धारण करें.