बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने की वादाखिलाफी, चेतन आनंद का बयान, चुनाव में करेंगे विरोध - सीएम नीतीश कुमार

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने आनंद मोहन की रिहाई का भरोसा दिया था. लेकिन उन्होंने वादाखिलाफी की है. चुनाव में वादाखिलाफी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

g
g

By

Published : Sep 27, 2020, 5:55 PM IST

गया: फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने प्रेस वार्ता में कहा कि नीतीश कुमार की वादाखिलाफी का खामियाजा इस बार के चुनाव में एनडीए को भुगतना पड़ेगा. आनंद मोहन की रिहाई नहीं होने से प्रदेश भर में लोग गुस्से में हैं. और पूरे बिहार में एक आंदोलन की आग धधक रही है.

नीतीश ने रिहाई का दिया था भरोसा
चेतन आनंद ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने मंच से भरोसा दिलाया था कि आनंद मोहन की चिंता उन्हें भी है और जल्द ही उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा. अब चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया और सरकार ने आंनद मोहन की रिहाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की.

पेश है रिपोर्ट

'बेगुनाह हैं पिता, नीतीश भी जानते हैं'
चेतन ने कहा कि उनके पिता उस गुनाह की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने किया ही नहीं है. यह बात सीएम नीतीश कुमार भी जानते हैं. समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज साहब और नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में एक धरना पर बैठे थे. नीतीश कुमार ने धरना में भी कहा था कि आनंद मोहन निर्दोष हैं, लेकिन सत्ता पाते ही नीतीश कुमार उन्हें भूल गए.

'चुनाव में एनडीए को पहुंचाएंगे नुकसान'
नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आनंद मोहन के समर्थक लोकतांत्रिक तरीके से आगामी चुनाव में एनडीए को नुकसान पहुंचाएंगे. चुनाव की रणनीति को लेकर दो अक्टूबर को पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उस बैठक की पूरी जानकारी और रणनीति शेयर की जाएगी. गौरतलब है कि 2015 विधानसभा चुनाव में आंनद मोहन की पत्नी लवली आंनद 'हम' के टिकट पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार गईं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details