बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जू में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क, किया जा रहा रसायनों का छिड़काव - पटना जू रसायन छिड़काव

पटना जू में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क है. पशु-पक्षियों के दाने से लेकर सभी चीजों को लेकर सावधानियां बरती जा रही है. साथ ही रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है.

Patna Zoo
Patna Zoo

By

Published : Jan 10, 2021, 3:57 PM IST

पटना: राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है. कई जिलों में पक्षियों के मरने की भी खबरें आ रही है. इसको लेकर पटना जू में भी एहतियात बरती जा रही है. उद्यान प्रशासन ने पक्षियों के केज के बाहर और अंदर रसायनों का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. कई ऐसे केज हैं, जहां दर्शकों की एंट्री भी बंद की गई है.

विभाग ने की थी जांच
बर्ड फ्लू को लेकर उद्यान प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रही है. पशु-पक्षियों के दाने से लेकर सभी चीजों को लेकर सावधानियां बरती जा रही है. बता दें पटना में भी हाल के दिनों में मंदिरी नाले पर एक कौआ मृत पाया गया था. विभाग ने इसकी जांच भी की थी. लेकिन अभी तक बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं.

केज में किया जा रहा रसायनों का छिड़काव

ये भी पढ़ें: पटना: JDU राज्य परिषद की बैठक जारी, CM नीतीश सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद

रसायन का छिड़काव
जिस तरह अन्य राज्यों से बर्ड फ्लू की खबरें आ रही हैं, उसके लेकर पटना जू में एहतियात बरतना जरूरी है. यहां ऑस्ट्रिच से लेकर एमु जैसे कई दुर्लभ पक्षियों को दर्शक के दीदार के लिए रखा गया है. यही कारण है कि समय-समय पर इसके केज के अंदर और बाहर इन दिनों रसायन का छिड़काव जारी है. वैसे कोरोना संक्रमण काल से ही पटना जू में पशु-पक्षियों को संक्रमण से बचाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details