बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विकास मिशन की बैठकः सीएम बोले- 24 हजार करोड़ से 2 लाख करोड़ हुआ राज्य का बजट - Etv Bharat Bihar

बिहार की राजधानी पटना में बिहार विकास मिशन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब सरकार में आए थे तो राज्य का बजट आकार 24 हजार करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विकास मिशन की बैठक
बिहार विकास मिशन की बैठक

By

Published : Nov 15, 2022, 10:19 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार विकास मिशन की बैठक हुई. बैठक में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार विकास मिशन की योजनाओं एवं संबंधित कर्मियों के वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन हेतु विकसित प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. कहा कि जो भी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया गया है, उनका मेंटेनेंस अवश्य हो, इस पर विशेष ध्यान दें.

यह भी पढ़ेंःबिहार में शराबबंदी पर घिरे नीतीश कुमार, आखिर अपने ही क्यों करने लगे सवाल?

निर्धारित समय में काम को पूरा कराएंःबैठक में निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में काम को पूरा कराएं. जो योजनाएं स्वीकृत की जाती हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से और तेजी से कराएं. कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अगर और लोगों की आवश्यकता हो तो जरूरत के मुताबिक उनकी नियुक्ति कर सकते हैं.

राज्य में विकास के कई काम हुएः इसी दौरान बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार में आए थे तो राज्य का बजट आकार 24 हजार करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है. राज्य में विकास के कई काम किए गए हैं. लोगों की आमदनी बढ़ी है, राज्य में व्यापार बढ़ा है. राज्य ने अपने बलबूते पर सभी क्षेत्रों में विकास किया है.

बैठक में ये अधिकारी रहे शामिलः बैठक में मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details