क्या, भाजपा में शामिल हो सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा? पटना: जदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा के नेताओं से नजदीकियां बढ़ रही है. 20 जनवरी को भाजपा नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी. मिल रही जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में सहज नहीं थे. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा की इच्छा डिप्टी सीएम बनने की थी, लेकिन नीतीश कुमार ने संभावना को खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: JDU को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? सुनिए नीतीश कुमार का जवाब
'जंगल राज से संघर्ष में जो लोग अग्रणी भूमिका में थे वह हमारे गठबंधन में आ सकते हैं. वैसे हम किसी को बुलाने नहीं जाते हैं, जहां तक उपेंद्र कुशवाहा का सवाल है तो उनकी मुलाकात पार्टी के कुछ नेताओं से हुई है'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
अफवाह का बाजार गर्म: उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल दिल्ली में हैं. AIIMS में रूटीन चेकअप के लिए एडमिट हैं. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में एम्स में मिलने भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने मुलाकात की. राजनीतिक मुद्दों पर विमर्श भी किया. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पूर्व उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के साथ कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या भी है. इसके अलावा जदयू के कुछ विधायक भी उपेंद्र कुशवाहा के साथ आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः JDU Poster Politics: जेडीयू के पोस्टर से उपेन्द्र कुशवाहा OUT, नीतीश को PM मैटेरियल बताने वाला ही Poster से गायब!
भाजपा का नरम रुखः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर नरम रुख अख्तियार किया. संजय जायसवाल ने कहा कि जंगल राज से संघर्ष में जो लोग अग्रणी भूमिका में थे वह हमारे गठबंधन में आ सकते हैं. वैसे हम किसी को बुलाने नहीं जाते हैं, जहां तक उपेंद्र कुशवाहा का सवाल है तो उनकी मुलाकात पार्टी के कुछ नेताओं से हुई है. बता दें कि बिहार में भाजपा और जदयू के बीच तनातनी चल रही है.
महागठबंधन में बैचेनीः जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मुख्यमंत्री ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. वह पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बात करेंगे. फिलहाल जिस बात को हवा दी जा रही है उसमें कोई दम नहीं है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल जदयू में हैं. मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि वह किसी दूसरे दल में जा रहे हैं. महागठबंधन में दो ही नेता हैं जिसके पास जनाधार है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ही जनाधार वाले नेता हैं.