बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: चेक डैम से बदली घोरहुआं के किसानों की जिंदगी - घोरहुआं पंचायत में चेक डैम का निर्माण

मसौढ़ी के घोरहुआं पंचायत में चेक डैम का निर्माण हो जाने से वहां के किसानों की जिंदगी बदल गयी है. इस इलाके में कभी धान की खेती नहीं होती थी लेकिन डैम का निर्माण हो जाने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर आज धान की खेती हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में चेकडैम
मसौढ़ी में चेकडैम

By

Published : Aug 30, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:31 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Block) के घोरहुआं पंचायत (Ghorhua Panchayat) में कभी धान की खेती नहीं होती थी लेकिन अब इस इलाके के सैकड़ों एकड़ जमीन पर धान की खेती हो रही है. क्योंकि गांव में चेक डैम (Check Dam) का निर्माण हो गया है. चेक डैम बनने से इलाके के किसानों की जिंदगी बदल गई है.

ये भी पढ़ें:मत्स्य पालकों की मांग- सरकार लगाये फिश फीड मिल, खोले मछली मंडी

दरअसल, चेक डैम के निर्माण से उनके अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले इलाकों में सूखे की समस्या लगभग खत्म हो गई है. चेक डैम बनने से घोरहुआं पंचायत सहित करीब 11 गांव के किसानों में खुशी का माहौल है. वहां के किसान बतातें है कि पहले सिर्फ मसूरी की खेती होता था. अब चेक डैम के निर्माण हो जाने से उनके अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले इलाके में सूखे की समस्या लगभग खत्म हो गई है.

देखें ये वीडियो

इलाके में पानी आने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड का घोरहुआं पंचायत की भौगोलिक संरचना पानी के प्रबंधन में सबसे बड़ी बाधा है. सुखाड़ के कारण इस पंचायत को भरपूर पानी नहीं मिल पाता था. ऐसे में प्राकृतिक जल को सहेजना मुश्किल हो रहा था लेकिन अब चेक डैम बनने हर मुश्किल आसान हो चुकी है.

चेक डैम बनने से उसमें काफी पानी जमा हो गया है. जिससे बारिश के बाद वाले समय में भी खेती की सिंचाई होगी. डैम के निर्माण से वहां की खेती बाड़ी का पूरा परिदृश्य बदल गया है. जल जीवन हरियाली के तहत अब हर खेत को पानी मिलने लगा है. जिससे इलाके में अब धान की खेती शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details