पटना:राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Block) के घोरहुआं पंचायत (Ghorhua Panchayat) में कभी धान की खेती नहीं होती थी लेकिन अब इस इलाके के सैकड़ों एकड़ जमीन पर धान की खेती हो रही है. क्योंकि गांव में चेक डैम (Check Dam) का निर्माण हो गया है. चेक डैम बनने से इलाके के किसानों की जिंदगी बदल गई है.
ये भी पढ़ें:मत्स्य पालकों की मांग- सरकार लगाये फिश फीड मिल, खोले मछली मंडी
दरअसल, चेक डैम के निर्माण से उनके अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले इलाकों में सूखे की समस्या लगभग खत्म हो गई है. चेक डैम बनने से घोरहुआं पंचायत सहित करीब 11 गांव के किसानों में खुशी का माहौल है. वहां के किसान बतातें है कि पहले सिर्फ मसूरी की खेती होता था. अब चेक डैम के निर्माण हो जाने से उनके अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले इलाके में सूखे की समस्या लगभग खत्म हो गई है.