बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गाड़ी में बैठाने के बहाने की छिनतई - वाहन चालक ने की लूटपाट

दिल्ली से कमाकर बाढ़ अपने घर लौट रहे पति- पत्नी को लिफ्ट देने के बहाने एक कार चालक ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

patna
patna

By

Published : Dec 11, 2019, 3:55 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 5:37 AM IST

पटना:राजधानी में सोमवार को दिल्ली से कमाकर बाढ़ अपने घर लौट रहे पति- पत्नी को लिफ्ट देने के बहाने अज्ञात कार चालक ने उनके साथ छिनतई की घटना अंजाम दिया. वहीं, वाहन चालक ने उनके पास से मोबाइल, नकद सहित कई सामान छीन लिया.

घर जाने के क्रम में छिनतई
इस संबंध में पीड़ित भारती देवी ने बताया कि वह अपने पति और दो बच्चे के साथ दिल्ली से कमाकर अपने घर बाढ़ जाने के लिए टेम्पो स्टैंड से टेम्पो पकड़ने आयी थी. इसी दौरान एक कार वाले ने आकर पूछा कि कहां जाना है, तो उसने फतेहपुर जाने की बात कही. इस पर उसने उधर ही जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद इस आपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया.

गाड़ी में बैठाने के बहाने की छिनतई

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि रास्ते में सीढ़ी घाट के पास सुनसान देख कर चालक ने चलती गाड़ी में पीड़िता को धमका कर मोबाइल नगदी सहित कई सामान छीन लिया. इसके बाद कार चालक ने उसे गाड़ी से उतार दिया. वहीं, पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 5:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details