पटना:जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में शुक्रवार की शाम शादीशुदा प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया. महिला ने अपने प्रेमी पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया और जमकर बवाल काटा.
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला दो बच्चे की मां होने के बाद भी अपने पति को दरकिनार कर दी. उसने दो बच्चे के पिता से प्यार कर बैठी. प्रेमी ने महिला के साथ एक साल तक प्यार में यौन शोषण करता रहा और बाद में शादी के नाम पर धोखा देकर फरार हो गया. प्रेमी अपना घर छोड़कर ही भाग गया.