कैमूर(भभुआ): फेसबुक पर हुए परिचय के बाद युवक और युवती में दोस्ती हुई. जो कुछ दिनों बाद प्रेम हुआ. उसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और बनारस में रहने लगे. लेकिन लड़के के घर वालों को इस शादी के बारे में जानकारी नहीं थी.
अब युवक के घर वालों ने उसकी कहीं शादी तय कर दी है. तो वह लड़की को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद युवती उसे खोजते हुए कैमूर पहुंच गई और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबादः प्रेमिका से मिलने गए युवक को पकड़ घर वालों ने पुलिस को सौंपा, पुलिस वालों ने कराई शादी
कोर्ट मैरेज से पहले हुआ फरार
दरअसल, कुदरा थाना के जगरिया गांव निवासी विपिन पासवान ने पटना के अनिशाबाद की रहने वाली आभा देवी प्रसाद को 10 मार्च को बनारस कोर्ट में शादी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन वह अचानक वहां से फरार हो गया.
जिसके बाद युवती उसे खोजते हुए उसके गांव पहुंच गई. आरोप है कि वहां उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद युवती ने एसपी से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई.
तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है प्रेमिका
युवती ने बताया 'वह तलाकशुदा और उसके दो बच्चे भी हैं. इस बात की जानकारी होने के बाद युवक अब मेरे साथ नहीं रहना चाहता है. उसके घर वालों कहीं और उसकी शादी तय कर दी है. जहां से दहेज में मोटी रकम भी मिली है. लेकिन मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं.'