बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD बोली - 'किसानों के हितैषी थे चौधरी चरण सिंह'..पूर्व प्रधानमंत्री की मनी जयंती - birth anniversary celebrated in Patna RJD office

पटना आरजेडी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh birth anniversary ) मनाई गई. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के हितैषी थे और आरजेडी उनके आदर्शों पर ही चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई

By

Published : Dec 23, 2022, 4:50 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में आरजेडीकार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई (Charan Singh birth anniversary celebrated ) गई. इस मौके पर आरजेडी नेता सहित कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के प्रथम किसान नेता थे, जो प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार किसानों के हित में काम करते रहे और पहली बार किसान की समस्या को लेकर सड़क से सदन तक उन्होंने आवाज उठाई.

ये भी पढ़ेंः आरजेडी ऑफिस में मनी जेपी की जयंती, नदारद थे प्रदेश अध्यक्ष

चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चल रही आरजेडीः चितरंजन गगन ने कहा कि उनके कारण ही किसानों की समस्या को सरकार सुनने लगी है. किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की आज जन्म जयंती है और उस अवसर पर हम लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है जो कि उनके आदर्श पर लगातार चल रही है और पार्टी के अंदर और बाहर भी लगातार किसानों की समस्या को लेकर हम लोग आवाज उठाते रहते हैं.

हमेशा किसानों के साथ है आरजेडीःआरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में हम बिहार सरकार में हैं और बिहार सरकार ने कृषि विभाग राष्ट्रीय जनता दल के पास हैं. राष्ट्रीय जनता दल चाहती है कि बिहार के किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो. तैयारी कर ली गई है और बहुत जल्द उसका फायदा होगा. चितरंजन जगन ने कहा कि किसान अगर सम्मिलित होंगे तो देश समृद्ध होगा. यही मानकर हमारी पार्टी और हमारे नेता काम करते रहे हैं. इससे पहले भी जब देश में किसान आंदोलन हुआ था राष्ट्रीय जनता दल ने उसका साथ दिया था और जिस तरह से नया कृषि बिल केंद्र सरकार लाना चाहती थी उसका विरोध किसान नेता कर रहे थे आरजेडी भी लगातार विरोध करती रही. यही कारण रहा कि जो नया कृषि बिल था वह केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा.

बिहार के किसानों को समृद्ध बनाने का लिया संकल्पः चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार में किसानों की समस्या के समाधान करने के लिए पार्टी पूरी तरह से तत्परता से काम कर रही है. हम लोग सरकार में रहकर निश्चित तौर पर किसानों की समस्या का समाधान करने में लग गए हैं. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनता दल सरकार में रहकर किसानों की समस्या से निजात दिलाएगी. आज हम लोग चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर यही संकल्प लिये हैं कि बिहार के किसानों को समृद्ध बनाना है और उसको लेकर सरकार में रहकर जो करना है वह करेंगे.

"चौधरी चरण सिंह देश के प्रथम किसान नेता थे, जो प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार किसानों के हित में काम करते रहे और पहली बार किसान की समस्या को लेकर सड़क से सदन तक उन्होंने आवाज उठाई.राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है जो कि उनके आदर्श पर लगातार चल रही है और पार्टी के अंदर और बाहर भी लगातार किसानों की समस्या को लेकर हम लोग आवाज उठाते रहते हैं"-चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details