पटना:सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाले के तीन अलग-अलग मामलों में पूर्व आईएस अधिकारी के पी रमैया समेत 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. बिहार सरकार के कई अधिकारी के साथ-साथ बैंक अधिकारी, सृजन संस्थान के संचालक शामिल हैं.
सृजन घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पूर्व IAS के पी रमैया समेत 60 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पूर्व आईएएस के पी रमैया समेत 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. उनमें बिहार सरकार के कई अधिकारियों के साथ साथ बैंक अधिकारी, सृजन संस्था के संचालक शामिल हैं.
IAS P. Ramaiya
पूर्व आईएएस के पी रमैया पर भागलपुर के जिलाधिकारी रहते घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. सीबीआई की ओर से दायर किए गए चार्जशीट में 13 लोगों पर घोटाले का आरोप लगाया गया है.
अरबों रूपये का हुआ था घोटाला
बता दें कि भागलपुर में 2008 से 2014 के बीच सृजन घोटाले को अंजाम दिया गया. सरकारी खजाने से धोखाधड़ी और जालसाजी कर अरबों रूपये का घोटाला किया गया था. इस मामले की जांच पहले बिहार पुलिस की टीम कर रही थी. लेकिन 2017 में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
Last Updated : Jun 28, 2020, 4:48 AM IST