पटना: 12 जनवरी को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के इलाके में घात लगाए अपराधियों ने रुपेश की हत्या कर दी थी. हालांकि इस घटना में संलिप्त मुख्य आरोपित ऋतुराज को पुलिस ने राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हत्याकांड मामले पर अग्रसर कार्रवाई करते हुए राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने ऋतुराज पर आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: रूपेश हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
गिरफ्तारी के दौरान पिस्तौल की गई थी बरामद
दरअसल पुलिस ने राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित ऋतुराज के मकान से जब ऋतुराज को गिरफ्तार किया था, तो उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की गई थी. इसी पिस्तौल से रुपेश की हत्या की गई थी. पुलिसिया अनुसंधान में हुए पुष्टि के बाद राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट को दायर कर दिया है.