बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के महावीर मंदिर में ऑटो सेंसर से मिलेगा चरणामृत, कोरोना से बचाव का रखा जा रहा खास ख्याल

पटना के महावीर मंदिर में लोगों के हाथों में प्रसाद नहीं बांटा जा रहा है. अब भगवान के प्रसाद चरणामृत भी लोगों को ऑटोमेटिक मशीनों से ही दिया जाएगा.

चरणामृत ऑटोमेटिक मशीन
चरणामृत ऑटोमेटिक मशीन

By

Published : Jul 3, 2020, 2:26 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. अनलॉक-1 से ही महावीर मंदिर अपने भक्तजनों और श्रद्धालुओं की कोरोना से सुरक्षा के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

मंदिर परिसर में पहले ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी और अब ऑटो सेंसर चरणामृत मशीन लगाई गई है जिससे भक्तों को बीना छुए ही चरणामृत मिल सकेगा.

महावीर मंदिर, पटना

भक्तों को हाथ से नहीं दिया जाएगा चरणामृत
सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अमूमन हर जगह हो रहा है. लोग मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन करने के बाद चरणामृत प्रसाद ग्रहण करते हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए महावीर मंदिर में एक नई व्यवस्था की गई है. अब भक्तों को हाथ से चरणामृत नहीं दिया जाएगा. इसके लिए मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति के पास ऑटो सेंसर चरणामृत मशीन लगाए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक मशीन में होता है 10 लीटर चरणामृत
चरणामृत में कुल 7 औषधीय मिलाई गई हैं. जिसमें लवंग, छोटी इलायची, केसर ,जावित्री, जायफल ,तुलसीरस , पंचकपूर सम्मिलित हैं. लोग अपने हाथों को मशीन के पास ले जाएंगे और उनके हाथों में चरणामृत मिल जाएगा. इस तरीके के कुल 2 मशीनें लगाई गई हैं. जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं.

भीड़ नियंत्रण के लिए भी विशेष व्यवस्था
इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर के घंटे को पहले ही ढक दिया गया है, ताकि लोग उसे बजा ना सकें. जगह-जगह ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन लगाए गए हैं. जिससे लोग खुद को सैनीटाइज कर सकें. भीड़ नियंत्रण के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. लोगों के हाथों में प्रसाद भी नहीं बांटा जा रहा है. अब भगवान का प्रसाद चरणामृत भी लोगों को ऑटोमेटिक मशीनों से ही दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details