पटना: बिहार में अब आपको चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate) यानी कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. घर बैठे ही अब आपके चरित्र प्रमाण पत्र न केवल बन जाएंगे बल्कि उसकी डिजिटल कॉपी भी आप तक पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (आधुनिकीकरण) कमल किशोर सिंह ने बताया कि अब लोग घर बैठे ही चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि गृह विभाग पिछले कई सप्ताह से इस व्यवस्था का ट्रायल कर रहा था जो सफल रहा है.
उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत अगले महीने प्रारंभ हो जाएगी और इच्छुक सभी लोगों के चरित्र प्रमाण पत्र आनलाइन उपलब्ध होने लगेंगे. उन्होंने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की आनलाइन व्यवस्था की मानीटरिंग पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) के स्तर से की जाएगी.