पटना: 16 सितंबर को सारण जिले के छपरा में सोना लूट कांड में बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा खुलासा किया है. मुख्यालय एडीजी जितेन्द्र गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने कहा है कि इसमें संलिप्त दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना से किडनैंप सिपाही निकाला स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड का मास्टरमाइंड, सारण पुलिस ने दबोचा
बता दें कि 16 सितंबर को सारण के छपरा में 900 ग्राम सोना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा ₹500000 नगद भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें दो पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस मुख्यालय के अनुसार छपरा पुलिस के द्वारा वहां से 10 दिन के अंदर में लूट कांड का उद्भेदन किया गया है. जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो इस घटना को अंजाम देने के पहले भी इन दोनों पुलिसकर्मियों के द्वारा छपरा के गरखा थाना अंतर्गत हुई नवम्बर में लूटपाट में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है. हालांकि दोनों पुलिसकर्मी शशि भूषण कुमार जो BMP 5 में पदस्थापित थे और BMP14 के पंकज कुमार की गिरफ्तारी राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत से किया गया. इनकी निशानदेही पर करीबन 300 ग्राम सोना की बरामदगी भी हुई.
जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक इनके निशानदेही पर कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना में अन्य राज्य के भी अपराधी शामिल थे. इसके अलावा इन दोनों अब पुलिसकर्मी जो कि सोना लूट कांड मामले में संलिप्त थे इनके निशाने पर इस घटना को लाइनर के रूप में काम करने वाले एक और अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल इस सोना लूट कांड की अनुसंधान चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में और भी अपराधी गिरफ्तार किये जा सकते हैं.
स्वर्ण व्यवसायी से 14 लाख की लूट: बीते 9 सितंबर को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरतमिलाप चौक के समीप पुलिस की वर्दी में चार अपराधकर्मियों ने बरेली एक व्यवसायी अभिलाष वर्मा को स्टेशन जाने के क्रम में ई-रिक्शा से उतार लिया और पूछताछ के क्रम में गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा-आरा पुल के समीप व्यवसायी से 900 ग्राम के जेवरात, 139 ग्राम कच्चा सोना और 5 लाख रूपया कैश को लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की.