पटना:छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Liquor Case) में 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद न केवल स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे थे, बल्कि नीतीश सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. इस घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार (Chapra Hooch Tragedy mastermind Ram Babu arrested) किया गया है. इस मास्टरमाइंड का नाम राम बाबू है, उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था, जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें:छपरा जहरीली शराबकांड में एक गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की शीशी मिली
जहरीली शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार:छपरा जहरीली शराबकांड में जिस शराब को पी कर लोग मर थे. वो मिलावटी शराब बनाने का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आपूर्तिकर्ता संजीव कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार करने के बाद, इस घटना में अबतक 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर इस घटना में और कौन-कौन शामिल है, उन अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.