पटना: बिहार का मौसम तेजी से बदल रहा है. अभी के मौसम में दिन के तापमान और रात के तापमान में 15 से 16 डिग्री का फर्क रह रहा है. बिहार मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में ही अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. ऐसे में दिन का तापमान गर्म होने और रात का तापमान शुष्क रहने के कारण कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों का खतरा अभी के मौसम में बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी
'शुरुआती ठंड और ठंड के खत्म होने के वक्त लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इस समय न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी फर्क आ जाता है. ऐसे में कई प्रकार के बैक्टीरियल और वायरल बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में नॉर्मल फ्लू, सर्दी, जुकाम, खांसी, हल्की फीवर, कंजेक्टिवाइटिस, आदि बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं. इस मौसम में मच्छर भी पनपते हैं और ऐसे में मच्छर जनित रोग भी बढ़ जाते हैं.'-डॉ दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ चिकित्सक
पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि इस मौसम में दिन का तापमान गर्म हो जाता है. ऐसे में लोग शरीर से गर्म कपड़े उतार देते हैं और रात में अचानक ठंड बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में जो कार्डियक और अस्थमा के मरीज होते हैं, उन पर अस्थमेटिक और कार्डियक अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इन लोगों को और बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता होती है.