पटना: बिहार में दिवाली और छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसे लेकर भी कई महत्वपूर्ण रूटों में बड़ा बदलाव किया गया है.
कई रूटों में बदलाव: दरअसल, धनतेरस के दिन पटना के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. सैकड़ों-हजारों लोग खरीदारी करने निकलते हैं, जिसको लेकर राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है. ऐसे में इस साल पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. गाड़ियों की पार्किंग से लेकर लोगों के चलने वाले रास्तों तक यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बार कई बदलाव किए गए हैं.
एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया रूट: बता दें कि दिपावली पर बेली रोड में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए संचालन एवं नियंत्रण के लिए 9 नवंबर को 3:30 बजे के बाद IGIMS से बेली रोड की तरफ आने वाले वाहनों को डुमरा चौकी से एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया है. वहीं, धनतेरस के अवसर पर पटना शहर के विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा ज्वेलरी, बर्तन एवं अन्य सामग्रियों की खरीददारी की जाती है. इस क्रम में दुकानदारों द्वारा अपने सामान को बेचने के लिए मुख्य सड़क पर भी दुकान लगा लेते है. जिसके कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण हो जाता है. आम आदमी व वाहनों के अवागमन में कठिनाइयां होती है. जिसे देखते हुए 10.11.2023 को सुबह 8 बजे से यातायात सामान्य होने तक केवल (एम्बुलेन्स / मरीजों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन एवं अन्य अनिवार्य सेवा के वाहनों को छोड़कर) अन्य सभी वाहनों के लिए रूटों में बदलाव किए गए हैं.