पटना: बिहार की राजधानी पटनामें दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. जहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से पटना घूमने पहुंचते हैं. इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूटों में बदलाव किया गया हैं. बता दें कि दुर्गापूजा (दशहरा) के अवसर पर दिनांक 21 से 24 अक्टूबर तक पटना शहर की (सिर्फ एम्बुलेंस / आपातकालीन वाहन / शव वाहन / पासधारक वाहन को छोड़कर) यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.
इसे भी पढ़े- आपके वाहनों की रफ्तार पर पटना पुलिस की नजर, स्पीड रडार गन से जांच कर वसूला जा रहा जुर्माना
राजाबाजार फ्लाईओवर के नीचे की यातायात व्यवस्था:- सगुना मोड़ (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाले छोटी वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रीज के नीचे जगदेव पथ से बी.एम.पी होते हुए जा सकते हैं. वहीं, सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़ / आयकर गोलम्बर की ओर जाने वाली छोटी वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के उपर से जा सकती हैं. सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा / पाटलीपुत्रा / राजीवनगर आदि जाने वाली छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते है. इसके अलावा राजीवनगर / दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीवनगर नाला से सटे रोड केशरीनगर होते हुए राजीवनगर आर.ओ.बी के नीचे से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं.
इन रास्तों पर यातायात चलती रहेगी: इधर, आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ और फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से ए.जी कॉलोनी रोड तक यातायात चलती रहेगी. वहीं राजीवनगर / दीघा से सगुना मोड़ जाने वाली छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड होते हुए जा सकती हैं. बेली रोड में आशियाना नगर / ए.जी कॉलोनी / समनपुरा डुमरा टी.ओ.पी से राजीवगनर / दीघा जाने वाली छोटी वाहन बेली रोड में पिलर नं0-91 से दाहिने यू-टर्न लेकर जे.डी वुमेन्स कॉलेज के बगल से ए.जी कॉलोनी रोड होते हुए आशियाना-दीघा जा सकती हैं. हड़ताली चौक की ओर से सगुना मोड़ हडताली चौक से पश्चिम सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सभी वाहन हड़ताली चौक से सीधे राजवंशीनगर से चिड़ियाखाना से बेली रोड फ्लाईओवरब्रीज उपर से जा सकती हैं.
डाकबंगला चौराहा के आसपास की यातायात व्यवस्था:- बेली रोड में हड़ताली चौक से पटना जंक्शन / पुरानी बाईपास/न्यूबाईपास जाने वाली छोटी वाहन आयकर गोलम्बर तक आयेंगी, वहां से आगे नहीं जायेंगी. ये सभी वाहन आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ से आर० ब्लॉक / जी.पी.ओ / चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं. बेली रोड में पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी वाहन भोल्टास मोड़ तक आयेंगी वहां से आगे नहीं जायेंगी. ये वाहन भोल्टास मोड़ से बायें विद्यापति मार्ग में आर्ट्स कॉलेज-लेडी स्टीफेन्सन हॉल-छज्जूबाग होते हुए जा सकते है. पूरब दरवाजा अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पूरब दरवाजा से सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आर०ओ०बी० होते हुए गंतव्य की ओर जा सकती है. पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब और पश्चिम की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पटना सिटी चौक से गुरू गोविन्द सिंह पथ और गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं आर०ओ०बी० होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अशोक राजपथ से राजेन्द्रनगर / पटना जंक्शन की ओर जाने वाली केवल छोटी वाहन (टेम्पू / ई-रिक्शा / मोटरसाईकिल आदि) गांधी चौक से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकती है.