बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा बेली रोड, पुनाइचक और सचिवालय के सामने वाला क्रॉसिंग किया गया बंद - बेली रोड की कुछ जगहों पर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन

करीब 3 वर्ष पहले पटना की सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए करोड़ों की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे और अब धीरे-धीरे राजधानी की ट्रैफिक को सुगम करने के लिए उन ट्रैफिक सिग्नल को हटाया जा रहा है.

ट्रैफिक रूट में बदलाव

By

Published : Aug 1, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:08 AM IST

पटना: राजधानी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने बुधवार को बेली रोड की कुछ जगहों पर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया. जिससे पटना के चौक-चौराहों पर मौजूद ट्रैफिक लाइटों को हटाया जा रहा है.

यू टर्न का निर्माण
ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि बेली रोड में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुनाइचक और सचिवालय के सामने वाले ट्रैफिक क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है. उसकी जगह 100 मीटर की दूरी पर एक यू टर्न का निर्माण कराया गया है. इसलिए यहां की ट्रैफिक लाइटों को हटाया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल होता है तो आगे हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग को भी बंद कर यू टर्न का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे बेली रोड पर चलने वाली गाड़ियां आसानी से चल सके.

पटना ट्रैफिक पुलिस

जब्त होंगी गाड़ियां
बेली रोड में बेतरतीब से सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए ट्रैफिक एसपी ने कहा कि अब ऐसे लोगों की मनमानी नहीं चलेगी. उनको लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त है. बेली रोड पर बिना पार्किंग जोन के पार्क की हुई गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस जब्त कर लेगी. बेली रोड पर नगर निगम के द्वारा एक विधुत भवन के सामने और दूसरा माउंट कार्मेल स्कूल के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है.

पटना की ट्रैफिक रूट में बदलाव

रद्द होगा बस ड्राईवरों का रजिस्ट्रेशन
अजय कुमार पांडे ने कहा कि इन दिनों कई सरकारी बसें अपने बस डिपो पर ना रुककर बीच सड़क से ही यात्रियों को चढ़ा रही हैं. ऐसी बसों को चिन्हित कर उनके ड्राईवरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. करीब 3 वर्ष पहले पटना की सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए करोड़ों की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे और अब धीरे-धीरे राजधानी की ट्रैफिक को सुगम करने के लिए उन ट्रैफिक सिग्नल को हटाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2019, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details