बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें: 14 जून से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरो में होगी वृद्धि

पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा रही है.

By

Published : Jun 12, 2021, 9:42 PM IST

पटना
पटना

पटना: पटना-मुंबई और अहमदाबाद स्टेशनों सेपूर्व मध्य रेलके विभिन्न स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है.

बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 14 जून से स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली, देखें लिस्ट...

  • 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून को किया जाएगा.
  • 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा.
  • 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 और 19 जून को किया जाएगा.
  • 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 और 21 जून को किया जाएगा.
  • 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18 सितंबर को किया जाएगा.
  • 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 जून को किया जाएगा.
  • 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून को किया जाएगा.
  • 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून को किया जाएगा.
  • 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16 जून को किया जाएगा.
  • 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून को किया जाएगा.
  • 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून को किया जाएगा.
  • 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून को किया जाएगा.
  • 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून को किया जाएगा.
  • 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा.
  • 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जून को किया जाएगा.
  • 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जून को किया जाएगा.
  • 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा.
  • 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून को किया जाएगा.
  • 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल का परिचालन 18 जून को किया जाएगा.
  • 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 21 जून को होगा.

बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले जैसी ही रहेगा. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details