पटना : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर एनआई कार्य (Non Interlocked Working) को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है:-
रद्द की गई ट्रेनें :-
1. दिनांक 09.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस.
2. दिनांक 1.09.22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस .
3. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस.
ये भी पढ़ें :-'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी
आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें :-
1. दिनांक 06.09.22 एवं 10.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक ही चलेगी.
2. दिनांक 10.09.22 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक चलेगी.
3. दिनांक 11.09.22 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अमृतसर से आगे नहीं जाएगी.
आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :-
1. दिनांक 07.09.22 एवं 11.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना से ही चलायी जाएगी.
2. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा.
3. दिनांक 12.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस अमृतसर से ही खुलेगी.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-
1. दिनांक 10.09.22 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस उत्तर रेलवे सिस्टम में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-
1. दिनांक 11.09.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से खुलेगी.
ये भी पढ़ें :- Trains Stopped At Midnight:छावनी बना ग्वालियर रेलवे स्टेशन, हैदराबाद में होना था हमला, AP में आतंकी और कर्नाटक एक्सप्रेस में बम की सूचना