पटना:जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम में आवेदन करने की तिथि में बदलाव कर दिया गया (change in date of application) है. यह जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी करके दी है. जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इसे टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल की शाम 5 बजे तक थी. जिसे बढ़ाकर अब 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. इसी प्रकार फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल की रात 11:50 को भी बढ़ा दिया गया है. अब 17 अप्रैल की रात 11:50 तक फ़ीस जमा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Pustak Utsav 2023: 15 अप्रैल तक पुस्तक उत्सव का आयोजन, सरकारी स्कूल के बच्चों को दी जाएंगी किताबें
एग्जाम की तारीख में कोई बदलाव नहीं: नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इसके अलावा करेक्शन विंडो के खुलने की तारीख में भी बदलाव कर दिया गया है. अब 19 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक करेक्शन विंडो खुलेगा, जबकि पहले करेक्शन विंडो के खुलने की तारीख 12 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक थी. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एग्जाम का आयोजन 6 से 8 जून 2023 तक किया जाएगा. एनटीए ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि रेगुलर अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहे.
परीक्षा में दो पेपर होते हैं:ज्ञात हो कि सीएसआइआर यूजीसी नेट देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप यानी जेआरएफ और लेक्चर शिप,असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है और इसका मोड ऑनलाइन होता है. परीक्षा में दो पेपर होते हैं. रेगुलर अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है.