बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC Exam: सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के लिए आवेदन की तिथि बदली, जानें नया डेट - Bihar News

बिहार सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. पहले दो मई से आवेदन होना था, लेकिन किसी अपरिहार्य कार्य से तारीख में बदलाव किया गया है. बिहार में सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 21 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए इतने तारीख से आदेवन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:47 PM IST

पटना: बिहार में सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई है. जिसमें बताया कि अग्निशमन सेवा अंतर्गत सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के किया जाना है. आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति के लिए गत 26 अप्रैल को विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था

यह भी पढ़ेंःBegusarai News: डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, परीक्षा खत्म होने के बाद आया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ने पकड़ लिया माथा

आवेदन की तारीख में बदलावः बता दें कि दो मई से ऑनलाइन आवेदन फार्म किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सका. इसके बाद आवेदन की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. अतः उक्त विज्ञापन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन पांच मई से शुरू की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि विज्ञापन से संबंधित शेष निर्धारित तिथि एवं शर्तें यथावत रहेंगी.

21 रिक्त पदों पर नियुक्तिःज्ञात हो कि इस नियुक्ति के तहत कुल 21 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है और सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी का पद पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष होता है. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा निर्धारित 100 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, राज्य एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये ही है.

कौन कर सकते हैं आवेदनः बीपीएससी की अधिसूचना के मुताबिक एडीएफओ पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री ली हो. साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव रखते हो. उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 40 वर्ष से कम और 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details